बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा सलमान खान की फिल्म 'भारत' का तीसरा दिन?

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह बॉक्स ऑफिस के 'सुल्तान' हैं। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'भारत' ने इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म की रिलीज के दिन, आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत का पहला मैच होने के बावजूद भी भारत बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने में सफल रही है।


'भारत' साल 2019 की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म भी बन गई है। फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। दूसरे दिन 31 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 22.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में कामयाब रही है। फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 95.50 करोड़ रुपए हो गया है। 
 
माना जा रहा है कि फिल्म शनिवार की कमाई को मिलाकर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है। भारत ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही फैंस का दिल जीत लिया है जिसकी गवाही फिल्म का कलेक्शन खुद बयां कर रहा है। हिंदी फिल्म बाजारों में यह संख्या बहुत बड़ी है, यहां तक कि सिंगल स्क्रीन पर भी सलमान का जादू देखने के लिए प्रशंसकों के बीच उत्साह देखने मिल रहा है।

भारत को चारों ओर से सराहना मिल रही है और इसे अब तक की 'सबसे बड़ी फिल्म' की उपाधि से नवाजा जा रहा है परिणामस्वरूप सलमान खान स्टारर फिल्म नए रिकॉर्ड बनाने की राह पर है। देश में प्रशंसकों के बीच क्रेज़ देखने मिल रहा है और बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा उसका प्रमाण है।
 
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म 'भारत' कोरियाई फिल्म 'ओड टु माई फादर' का ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ केअलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे भी अहम रोल में हैं। फिल्म में 1947 से 2010 तक की कहानी दिखाई गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी