सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' का लव सॉन्ग 'नैयो लगदा' इस दिन होगा रिलीज

WD Entertainment Desk
शनिवार, 11 फ़रवरी 2023 (14:33 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब भाईजान ने अपने फैंस के वेलेंटाइन डे को स्पेशल बनाने के लिए इस फिल्म का लव सॉन्ग 'नैयो लगदा' रिलीज करने जा रहे हैं। 

 
फिल्म के पहले गाने 'नैयो लगदा' का टीजर रिलीज हो गया है। ये एक लव लॉन्ग है जिसे लद्दाख की खूबसूरत वैली में शूट किया गया है। इस गाने में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े रोमांस फरमाती हुईं नजर आ रही हैं।
 
इस गाने के टीजर को देखते हुए कह सकते है कि गाना बहुत मेलोडियस होगा और निश्चित ही वेलेंटाइन्स सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देने वाला है। गाने में सलमान खान और पूजा हेगड़े के बीच की केमिस्ट्री, खूबसूरत लोकेशन्स के साथ रोमांस को लेवल को और बढ़ा रही है।
 
वहीं समलान के इस गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया हैं। गाने के लीरिक्स शब्बीर अहमद और कमाल खान के हैं और पलक मुच्छल ने गाने को अपनी जादुई आवजा दी हैं। यह गाना 12 फरवरी को रिलीज होने वाला है। 
 
सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। ये फिल्म ईद 2023 पर रिलीज होने वाली है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख