सलमान खान की 'राधे' में ऐसा होगा रणदीप हुड्डा का किरदार, एक्शन से भरपूर होगी फिल्म

Webdunia
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (11:12 IST)
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में रणदीप हुड्डा एक दमदार किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। खबरें है कि फिल्म में रणदीप एक खतरनाक ड्रग माफिया का किरदार निभा रहे हैं, जो सलमान से भिड़ते नजर आएंगे।

 
रणदीप हुड्डा का किरदार गोवा के एक ड्रग माफिया का है, जो थोड़ा सनकी और बेहद हिंसक होगा। जिसे बांधना किसी के बस में नहीं, जिसका कोई रूल नहीं होगा। फिल्म में उनका लुक लंबे बालों वाला दिया गया है। ये एक ऐसा रोल होने जा रहा है जो इससे पहले एक्टर ने कभी नहीं निभाया।
 
इससे पहले सलमान खान और रणदीप फिल्म सुल्तान और किक में साथ नजर आए थे। दोनों ही फिल्मों में इन्हें साथ देखकर फैंस ने खुशी जताई थी। माना जा रहा है कि राधे को ईद 2021 पर रिलीज किया जाएगा। कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी गई थी, जिसे अभी हाल ही में पूरा किया गया है। 
 
राधे एक धमाकेदार एक्शन फिल्म होगी, जिसका निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। जबकि प्रोड्यूसर अतुल अग्निहोत्री और सोहेल खान है। फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी अहम किरदारों में होंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख