सलमान खान सहित तीनों खान नजर आएंगे एक ही फिल्म में

सलमान खान ने अपने जीजा आयुष शर्मा को लेकर 'लवरात्रि' नामक फिल्म बनाई है जिसका प्रचार इन दिनों आयुष शहर दर शहर जाकर कर रहे हैं। सलमान चाहते हैं कि यह फिल्म हिट हो इसलिए वे फिल्म के लिए हर तरह का पैंतरा आजमा रहे हैं। 
 
कहा जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में गेस्ट अपियरेंस में नजर आएंगे। वे अपना चेहरा इस फिल्म में इसलिए दिखा रहे हैं ताकि कुछ दर्शक उनके नाम पर ही टिकट खरीद ले। सलमान के कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें पता चलता है कि भाई की फिल्म में सिर्फ झलक ही दिखाई जाएगी तो वे सिनेमाघर पहुंच जाते हैं। 

ALSO READ: स्त्री : फिल्म समीक्षा

सलमान यही नहीं रूके हैं। उन्होंने और दो खानों को भी जोड़ लिया है। सोहेल खान और अरबाज खान भी फिल्म में नजर आएंगे। इनका रोल बड़ा न होकर मजेदार रहेगा। 
 
यह देखना दिलचस्प रहेगा कि तीनों खान की उपस्थिति से 'लवरात्रि' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर क्या असर होता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी