इन दिनों मौनी रॉय बॉलीवुड स्टार सलमान खान की शरण में हैं या दूसरे शब्दों में कहे तो सलमान खान उनके गॉडफादर बन गए हैं। यूं भी सलमान को गॉडफादर की भूमिका निभाने में बड़ा मजा आता है। सोनाक्षी सिन्हा, ज़रीन खान से लेकर तो अथिया शेट्टी और सूरज पंचोली तक के वे गॉडफादर रहे हैं। इनका करियर बनाने में उनका हाथ अहम रहा है।