इस समय सबसे ज्यादा चर्चा सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' की है जो 15 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर सामने आ चुके हैं। ट्रेलर बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी खूब बनाया गया, लेकिन इससे सलमान के फैंस पर कोई असर नहीं हुआ है। कितनी भी आलोचना की जाए, यह बात तो तय है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बम्पर ओपनिंग लेगी।