सलमान खान की जगह कोई नहीं ले रहा है

पिछले दिनों खबर आई थी कि रेमो डिसूजा डांस आधारित जो फिल्म बना रहे हैं उसमें सलमान खान की जगह उन्होंने वरुण धवन को ले लिया है। यह एक पिता की कहानी है जिसकी नौ वर्षीय बेटी है और फिल्म की कहानी डांस के इर्दगिर्द घूमती है। 
 
चूंकि सलमान इस फिल्म को करने में कोई रूचि नहीं ले रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म के बजाय रेमो को 'रेस 3' दिलवा दी है इसलिए रेमो ने वरुण को ले लिया है। 
 
बात जब रेमो के कानों तक पहुंची तो उन्होंने इस खबरों को गलत बताया। रेमो के अनुसार ये सारी बातें गलत हैं। पता नहीं कौन इस तरह की अफवाह फैला रहा है। सलमान की जगह कोई भी नहीं ले रहा है। 
 
रेमो ने यह स्पष्ट नहीं किया कि डांस वाली फिल्म वे बनाएंगे या नहीं। वे फिलहाल 'रेस 3' में व्यस्त हैं। संभव है कि रेस 3 की रिलीज के बाद ही वे इस बारे में कोई फैसला लेंगे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी