सलमान खान और कपिल शर्मा ने मिलाया हाथ, छोटे परदे पर आने वाला है कुछ नया

Webdunia
सलमान खान इस बात के लिए फेमस हैं कि वे नए चेहरों को बॉलीवुड में मौका देते रहते हैं। इसके लिए भी फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं। अब खबर है कि सलमान खान किसी नए नहीं, पुराने बेहतरीन कलाकार को कमबैक करवाना चाहते हैं। वो भी फिल्मों में नहीं बल्कि छोटे परदे पर। सलमान खान को हमेशा से टीवी से एक अलग प्रेम रहा है। वे फिलहाल बिग बॉस का सीज़न 12 होस्ट कर रहे हैं। 
 
खबर है कि वे टीवी पर सामने तो नज़र नहीं आएंगे लेकिन उनकी प्रोडक्शन कंपनी एक बेहतरीन कलाकार को दोबारा लांच करने की प्लानिंग कर रही है। खबरों की मानें तो सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो की तैयारी में लगा हुआ है। कुछ समय पहले कपिल शर्मा के शो को दो बार रोकना पड़ा, उनकी तबीयत और झगड़ों के कारण। अब वे दोबारा टीवी पर आने के लिए तैयार हैं। 
 
कपिल शर्मा लोगों और दर्शकों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही अभी उनकी गिन्नी चतरथ के साथ शादी की चर्चाएं भी गरम हैं। शादी की कोई डेट्स तो सामने नहीं आई है लेकिन कपिल के फैंस के लिए अलग खुशखबरी ज़रूर है। कपिल लंबे समय से ब्रेक पर थे। अब वे नए शो के साथ वापसी कर रहे हैं और काफी उत्साहित हैं। इस नए शो को सलमान खान प्रोडक्शंस द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा। अब कपिल शर्मा और सलमान खान हाथ मिला रहे हैं तो वाकई कुछ बेहतरीन ही होने वाला है। 
 
इसके अलावा यह भी पता चला है कि शो के सेट का काम भी शुरू हो चुका है। कपिल पूरी तैयारी कर रहे हैं। फिल्मसिटी पर शो का सेट बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि जहां पिछले शो शूट किए गए थे वहीं नए शो का भी सेट बनाया गया है। अब इंतज़ार है कपिल शर्मा के सलमान खान के साथ कमबैक का और गिन्नी चतरथ के साथ शादी का। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख