यह फिल्म वैसे ही संकट में फंस सकती है जैसे कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' फंस गई थी। गौरतलब है कि 'पद्मावत' को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था और इसके कारण फिल्म अपनी नियत तारीख से कुछ दिनों बाद ही भारी विरोध के बीच रिलीज हुई थी। देश के कुछ हिस्सों में यह अब भी रिलीज नहीं हो पाई है।