53 साल की उम्र में भी सलमान खान ने स्विमिंग पूल में किया जबरदस्त स्टंट, वीडियो ने मचाई धूम

Webdunia
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। सलमान खान को एक्टिंग के साथ-साथ उनकी फिटनेस के लिए भी जाना जाता है। 53 साल की उम्र में भी सलमान बेहद एक्टिव और फिट हैं।


हाल ही में सलमान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बैक फिल्प डाइव मारते नजर आ रहे हैं। सलमान इस वीडियो में ब्लू टी-शर्ट और शॉर्ट पैन्ट्स पहने हुए उंचाई पर चढ़कर वहां से स्विमिंग पूल में बैक फ्लिप मारकर डाइव करते हुए नजर आ रहे हैं।
 
वीडियो के बैकग्राउंड में सुल्तान फिल्म का 'जग घुमया' गाना चल रहा है। सलमान अपनी फिल्म 'भारत' के शानदार प्रदर्शन से काफी खुश हैं और ऐसे में अब वो अपने बीजी शेड्यूल से टाइम निकालकर एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।
 
सलमान खान लगातार अपने फैंस को फिट रहने के लिए मोटिवेट करते हैं। सलमान ने कई मौकों पर यह कहा भी है कि उन्होंने एक काम तो जरूर अच्छा किया है कि अब उनके फैंस उन्हें देखकर जिम जाने लगे हैं और अपनी बॉडी को फिट रखने की कोशिश करते हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान दबंग 3 के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट और सलमान की जोड़ी देखने को मिलेगी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख