लॉकडाउन में 3 गाने रिलीज करने के बाद फैंस को नया सरप्राइज देंगे सलमान खान!

सोमवार, 8 जून 2020 (16:56 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही पनवेल स्थित फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं। लेकिन इस दौरान भी सलमान लगातार काम करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के दौरान फार्महाउस से ही 3 गाने रिलीज कर दिए हैं। प्यार करो न, तेरे बिना और फिर भाई भाई।

 
वहीं अब सलमान खान फैंस के लिए एक और सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। खबरों के अनुसार सलमान खान तीन गानों के बाद एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग पर लग गए हैं। खास बात ये है कि सलमान खान के साथ एक बार फिर नई हीरोइन नजर आने वाली है। 
 
बताया जा रहा है कि सलमान खान के साथ इस फिल्म में रिश्तेदार और फार्महाउस से जुड़े लोग नजर आ सकते हैं। फिलहाल इस फिल्म को लेकर सलमान खान की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन कहा जा रहा है कि वह घर से ही इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करेंगे। 
 
बता दें क सलमान खान अपने दोस्तों और अपनी दोनों बहनों की फैमिली संग पनवेल फार्महाउस में रुके हैं। साथ ही यूलिया वंतूर, जैकलीन फर्नांडिस और वलूचा डिसूजा भी उनके साथ हैं। ये तीनों एक्ट्रेस ही सलमान खान के प्रीवियस प्रोजेक्ट का हिस्सा रही हैं। जैकलीन तेरे बिना सॉन्ग में नजर आईं तो वलूचा ने इंटरव्यू वीडियो शूट किये। अब कहा जा रहा है कि इस शॉर्ट फिल्म में नई एक्ट्रेस हो सकती है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी