Arpita khan jewelry stolen : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर लाखों की चोरी हो गई है। अर्पिता के घर से 16 मई को डायमंड के इयररिंग्स चोरी हो गए। इस इयररिंग्स की कीमत 5 लाख रुपये से भी ज्यादा है। अर्पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने नौकर पर चोरी करने का शक जताया था।
अर्पिता खान ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उनके डायमंड के इयररिंग्स घर पर एक मेकअप ट्रे में रखे हुए थे। उन्होंने जब दोबारा चेक किए तो वह गायब हो चुके थे। उन्होंने बताया था कि संदीप उनके घर पर हाउसकीपिंग का काम कर रहा था। वह ज्यादा समय से उनके घर पर नहीं था, सिर्फ 4 महीने ही हुए थे।