सलमान के साथ काम करने में मजा आता है

सोहेल खान का कहना है कि उन्हें अपने भाई और अभिनेता सलमान खान के साथ काम करने में हमेशा मजा आता है। सोहेल इन दिनों कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में उनका रोल बेहद अहम है।
 
सोहेल ने कहा "ट्यूबलाइट में सलमान के साथ काम करके काफी मज़ा आया। सलमान और कबीर के बीच ज़बरदस्त केमिस्ट्री है। हम एक-दूसरे को समझते हैं, इसलिए जब भी साथ काम करते हैं तो इसका फ़ायदा मिलता है। एक-दूसरे से कम्युनिकेट करना आसान होता है। कई मौक़े ऐसे आए जब हमें रिहर्सल करने की ज़रूरत नहीं पड़ी, सीधे सीन कर लिए।"
 
सोहेल ने बताया कि फ़िल्म में उनका रोल बेहद अहम है, लेकिन ये सलमान की ही फ़िल्म है। ट्यूबलाइट में शाहरुख ख़ान का भी कैमियो है। उन्होंने कहा " उस वक़्त मैं शूटिंग नहीं कर रहा था, लिहाज़ा सलमान और शाहरुख़ के रीयूनियन के बारे में ज़्यादा नहीं बता सकता। मुझे इतना मालूम है कि उनकी मेहमान भूमिका है।"(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें