Box Office : कैसा रहा सुल्तान का सातवां दिन

छठे दिन सलमान खान की सुल्तान के कलेक्शन पहले दिन की तुलना में पचास प्रतिशत कम हुए। आमतौर पर ऐसा ड्रॉप अधिकांश फिल्मों के कलेक्श में चौथे दिन आता है जो सुल्तान के कलेक्शन में छठे दिन आया है। साथ ही फिल्म ने छठे दिन 15.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जो कई फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा है। 

बॉलीवु ड की ताजा खबरें... क्लिक करें 
 
सात दिन में फिल्म दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। सलमान की बजरंगी भाईजान, किक और प्रेम रतन धन पायो के बाद दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली यह चौथी फिल्म है। खास बात यह है कि सुल्तान ने महज सात दिन में दो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है जो सबसे तेज है। धूम 3 और बजरंगी भाईजान ने 9 दिन का समय लिया था। 

कभी न देखा होगा स नी लियोन का ऐसा अंदाज... फोटो देखने के लिए क्लिक करें  
 
फिल्म ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 37.32 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 31.67 करोड़ रुपये, चौथे दिन 36.62 करोड़ रुपये,  पांचवे दिन 38.21 करोड़ रुपये और छठे दिन 15.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छ: दिनों में यह फिल्म 195.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 

सुल्तान ने सातवे दिन 12.92 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सात दिनों में सुल्तान अब तक भारत से 208.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। छठे और सातवे दिन कलेक्शन इसलिए भी कम हुए हैं क्योंकि वीकडेज़ पर मल्टीप्लेक्स ने टिकट दर कम कर दी है। 
वीकडेज़ में फिल्म दस करोड़ प्रतिदिन का कलेक्शन भी करती है तो कलेक्शन 240 करोड़ के आसपास पहुंच जाएंगे। उसके बाद वीकेण्ड पर फिर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होगा और फिल्म दूसरे वीकेंड पर तीन सौ करोड़ के करीब पहुंच जाएगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें