गौरतलब है कि सनी के सलमान बहुत बड़े फैन हैं। उनका कहना है कि उन्होंने 'जीत' इसलिए सनी के साथ की थी क्योंकि उनका करियर अच्छा नहीं चल रहा था जबकि सनी बड़े स्टार थे। सलमान ने सनी के साथ यह सोच कर फिल्म की थी कि सनी के होने से फिल्म चल जाएगी और उनका करियर फिर संवर जाएगा।