गोलमाल अगेन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री के बुरे हाल चल रहे हैं। पद्मावती के आगे खिसकने से सिनेमाघरों को छोटी फिल्मों से काम चलाना पड़ रहा है जिससे सिनेमाघरों के बिजली का खर्च भी नहीं निकल रहा है। अब सारी उम्मीद सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' पर टिकी हुई है।
एक था टाइगर की सीक्वल टाइगर जिंदा है 22 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली है। सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया, जिससे यह उम्मीद जाग पड़ी है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करेगी।
लंबे समय बाद सलमान एक्शन फिल्म कर रहे हैं इसलिए एक्शन पर खास मेहनत की गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म में ऐसे एक्शन सीन हैं जो हिंदी फिल्म में पहली बार नजर आएंगे। सलमान की 'ट्यूबलाइट' की असफलता को धोना चाहते हैं और 'टाइगर जिंदा है' के जरिये उन्हें बेहतरीन मौका हाथ लगा है। कैटरीना कैफ को भी हिट फिल्म की तलाश लंबे समय से हैं।
टाइगर जिंदा है भारत से कितना कलेक्शन करेगी? इसका कोई ठोस जवाब तो नहीं है किसी के पास, लेकिन ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह तीन सौ करोड़ का आंकड़ा तो आसानी से पार कर लेगी।
वैसे फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि 'टाइगर जिंदा है' के निर्माताओं ने 400 करोड़ का लक्ष्य सामने रखा है। बाहुबली 2 को छोड़ कोई फिल्म इस नंबर से आगे नहीं गई है। दंगल की 387 करोड़ रुपये तक पहुंची थी।
फिल्म के निर्माताओं ने ऐसी प्लानिंग की है कि फिल्म यदि पसंद की जाती है तो ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन करने में कामयाब हो। फिल्म क्रिसमस के दौरान रिलीज हो रही है और यह फिल्म व्यवसाय की दृष्टि से बेहतरीन मौसम माना जाता है। देखना ये है कि टाइगर टारगेट तक पहुंच पाता है या नहीं।