हाल ही में सामंथा ने अपनी कुछ हॉट तस्वीरें शेयर की है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। पति नागा चैतन्य से अलग होने के बाद सामंथा लाइफ को खुलकर इंजॉय कररही हैं। इस वक्तत वह केरल की हसीन वादियों में एंजॉय कर रही हैं।
पहली तस्वीर में सामंथा पहाड़ी पर खड़ी हैं और हवा में हाथ फैलाए हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अथिरापल्ली जलप्रपात के पास पत्थर पर बैठी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी...जैसे यह आती है, आप या तो इसका आनंद लेते हैं या इसे भोगते हैं। ठीक वैसे ही जैसे यह घटती और बहती है।'