ऐश्वर्या राय को 'मलंग' में अपनी हीरोइन बनाना चाहते हैं संजय दत्त!

Webdunia
सजा काटने के बाद संजय दत्त अपने करियर को जमाने में लगे हुए हैं। उमंग कुमार की 'भूमि' की शूटिंग वे लगभग खत्म कर चुके हैं। 'भूमि' की शूटिंग के दौरान संजय और उमंग में अच्छी दोस्त हो गई है और दोनों एक और फिल्म साथ करने जा रहे हैं।
 
संदीप सिंह के साथ मिलकर उमंग कुमार ने एक रोमांटिक थ्रिलर 'मलंग' प्लान कर ली है। संजय दत्त को फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है। मलंग में हीरो के अलावा हीरोइन का रोल भी पॉवरफुल है। इसकी कहानी एक महिला सीबीआई ऑफिसर और एक पुरुष के इर्दगिर्द घूमती है। पुरुष को प्यार की तलाश है। 
 
'मलंग' के लिए हीरोइन की तलाश की जा रही है और सूत्रों के अनुसार संजय दत्त ने ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सुझाया है। ऐश्वर्या के साथ उमंग फिल्म 'सरबजीत' में काम भी कर चुके हैं और संभव है कि वे ऐश्वर्या को मना ले। संजय दत्त और ऐश्वर्या 'शब्द' (2005) में साथ काम कर चुके हैं। 'हम किसी से कम नहीं' (2002) में भी दोनों ने साथ में स्क्रीन शेयर की थी। 
अगला लेख