यह फिल्म साल 1992 में जेजे अस्पताल में हुए शूटआउट पर आधारित होने की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि शूटआउट सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है। अभी तक सीरीज की दो फिल्में रिलीज हुई हैं और दोनों ने ही साबित कर दिया है कि ऐसी फिल्मों के लिए भी ऑडियंस है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संजय गुप्ता फिल्म के तीसरे हिस्से पर इसी साल के अंत तक काम शुरू करेंगे।