बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। भंसाली की पिछली फिल्म पद्मावत को लेकर जितना विवाद हुआ, फिल्म को उतनी ही सफलता मिली थी। बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसी हीरोइन होगी जो संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं करना चाहती होगी।
फिलहाल तो कुछ तय हुआ है लेकिन भंसाली अगली फिल्म के लिए आलिया के नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। क्योंकि इन दिनों बॉलीवुड पर राज कर रही हैं। 2018 में फिल्म 'राजी' में आलिया भट्ट के काम को क्रिटिक्स समेत दर्शकों ने खूब पसंद किया था और फिल्म को मिली बंपर सफलता ने उन्हें नेक्सट जेनरेशन की फीमेल सुपरस्टार घोषित कर दिया था।
दीपिका पादुकोण ने शादी के बाद अपनी पहली फिल्म ‘छपाक’ साइन की है, जिसका निर्देशन मेघना गुलजार करने वाली हैं। वहीं, आलिया भट्ट कलंक और ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं। वह जल्द ही रणवीर के साथ गली बॉय में भी नजर आने वाली हैं।