film kathal trailer out : बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में सान्या एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं राजपाल यादव एक पत्रकार का रोल निभाते दिखेंगे। फिल्म में विजय राज एक नेता का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में बताया गया है कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म हैं।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में राजपाल यादव दीवार पर चढ़कर सान्या मल्होत्रा से जानकारी लेते नजर आ रहे हैं कि आखिर मामला क्या है। इसके बाद विजय राज की एंट्री होती है, जो पुलिस को बताते हैं कि उनके घर में लगे पेड़ से दो कटहल चोरी हो गए है। यह जांच सान्या मल्होत्रा को सौंपी जाती है।
अब क्या सान्या गायब हुए इन कटहलों को ढूंढने में कामयाब होती हैं यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। फिल्म 'कटहल' को यशवर्धन और अशोक मिश्रा ने लिखा है। वहीं इसे शोभा कपूर, एकता कपूर से लेकर गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 19 मई 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।