स्टार किड्स के कारण दबाव में रहती है सारा अली खान

Webdunia
रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (15:54 IST)
बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर बहस कभी खत्म नहीं होती है। इस मामले में हर बार स्टारकिड्स ट्रोलर्स के निशाने में आते रहे हैं। हाल ही में सारा अली खान ने भी बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में अपनी राय रखी है।


सारा अली खान का मानना है कि उनपर भी दबाव है क्योंकि वह सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है। उन्होंने कहा कि वह अपने काम से प्यार करती है और इसके चलते उनपर दबाव भी बना रहता है।

ALSO READ: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज डेट हुई फाइनल
 
सारा ने कहा, मुझे इस बात का अहसास है कि मैं भी सैफ और अमृता की बेटी हूं, जिसपर इस बात का दबाव है कि मैं वास्तव में प्रदर्शन कर पाऊंगी या नहीं। यह दबाव अच्छा नहीं है। हर किसी की अपनी जर्नी होती है और दर्शक बेहद स्मार्ट होते हैं। अंत में यदि आपके पास यह है, तो आप सफल हो जाएंगे और यदि आपके पास नहीं हैं, तो आप असफल हो जाएंगे। हर बात के अलग-अलग पहलू होते हैं लेकिन यह भी होता है कि आप कैसे बढ़ते हैं।
 
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आज कल में नजर आएंगी। फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख