ऐसे ही प्रमोशन के दौरान वे पहुंचे एक रेडियो स्टेशन में। सवाल जवाब के दौर में सारा अपने करियर से लेकर परिवार तक की बातें खुलकर कर रही हैं। वहीं इस बार उन्होंने बात की अपने छोटे भाई तैमूर अली खान की। तैमूर और सारा काफी करीब हैं। हालांकि तैमूर अभी काफी छोटे हैं और अपने पैरेंट्स के साथ ही उन्हें ज़रुरत है। लेकिन यह कहने की ज़रुरत नहीं कि वे कपूर और खान परिवार की शान हैं।
क्युट तैमूर और सारा की बांडिंग भी काफी क्युट है। एक सवाल में पूछा गया कि तैमूर की कौन सी बात सबसे क्यूट लगती है? इस बारे में सारा ने खुलासा किया। सारा ने इसका जवाब देते हुए बताया कि करीना को वे अम्मा कहते हैं, सैफ को वे 'अब्बा' कहते हैं, उनके भाई को वे 'भाई' ही कहते हैं, लेकिन सारा को देखकर उनका प्यार बढ़ जाता है। सारा को तैमूर 'गोल' बुलाते हैं।