सारा अली खान ने मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा में टेका माथा, दिया सर्व धर्म एकसाथ का संदेश
सारा अली खान इन दिनों कश्मीर में अपने दोस्तों के संग वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। जहां से उन्होंने मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा के दर्शन की तस्वीरें शेयर की है।
इन तस्वीरों के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा, 'अगर फ़िरदौस बर-रू-ए-ज़मीं अस्त, हमीं अस्त ओ हमीं अस्त ओ हमीं अस्त।' इतना ही नहीं सारा ने इसका मतलब भी अपने कैप्शन में समझाया है।
सारा अली खान ने लिखा, 'अगर धरती पर कही स्वर्ग है तो वो यही, वो यही हैं। सर्व धर्म समभाव।' सारा की इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।