खबर है कि फॉक्स स्टार स्टूडियो का अगला प्रोजेक्ट 2014 की हॉलीवुड फिल्म 'द फॉल्ट इन अवर स्टार्स' की हिंदी रीमेक होगी। इस हिन्दी रीमेक को मुकेश छाबड़ा निर्देशित करेंगे। इसकी तैयारियां हो चुकी हैं और यह जल्द ही फ्लोर पर जाएगी। इस फिल्म में बहुत पहले से ही सुशांत सिंह राजपूत को लीड के तौर पर तय कर लिया गया था। हीरोइन की तलाश थी और अब वो भी मिल गई है।
फिल्म के इस हिन्दी रीमेक में संजना सांघी को चुना गया है। संजना की लीड एक्ट्रेस के तौर पर यह पहली फिल्म होगी। हालांकि इसके पहले वे रॉकस्टार, हिन्दी मीडियम और फुकरे रीटर्नस जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आ चुकी हैं। इसके पहले इस फिल्म में कई हीरोइंस के नाम सामने आ रहे थे लेकिन मेकर्स ने संजना को तय किया है।
'फॉल्ट इन अवर स्टार्स' एक हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म है। यह ऑथर जॉन ग्रीन की एक रोमांटिक नॉवेल पर आधारित है जिसमें एक युवा लड़की अपनी कहानी बता रही है। लड़की को कैंसर होता है और उसे एक लड़के से प्यार हो जाता है। दोनों की लव-स्टोरी बहुत ही सिंपल लेकिन बेहतरीन होती है। उम्मीद है इसके रीमेक में भी कहानी की खूबसूरती बरकरार रखी जाएगी।