गुम है किसी के प्यार में आखिरी बार दिखेगी ईशान और सावी की जोड़ी

WD Entertainment Desk
बुधवार, 12 जून 2024 (14:38 IST)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' अपनी दिलचस्प और इंगेजिंग कहानी की वजह से काफी पॉपुलर हो गया है। इसमें होने वाले दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखते हैं। शो में शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह लीड रोल में हैं।
 
'गुम है किसी के प्यार में' ने अपनी एनर्टेनिंग प्लॉट से दर्शकों को बांधे रखा है। दर्शक ईशान और सावी के इमोशंस और उनके इमोशनल कर देने वाले उतार-चढ़ाव भरे सफ़र से जुड़ गए हैं। हाल ही में आए प्रोमो के साथ, मेकर्स दर्शकों को एक बेहतरीन विजुअल दिखाने जा रहे हैं। 

ALSO READ: सलमान खान की पहली पेंटिंग यूनिटी 1 बिकने के लिए तैयार, जानिए कहां खरीद सकते हैं फैंस
 
यह मोहब्बत महासप्ताह है, जिसमें दर्शक अपने पसंदीदा इश्वी (ईशान और सावी) की जोड़ी को अब से 18 जून तक आखिरी बार देख पाएंगे! मोहब्बत महासप्ताह रोमांस, बहुत सारा ड्रामा और ट्विस्ट से भरा होगा। 
 
अगर अटकलों पर विश्वास किया जाए तो यह ईशान और सावी को एक साथ देखने का आखिरी मौका हो सकता है। दर्शकों ने ईशान और सावी के लिए बहुत सारा प्यार, और तारीफ की है। ऐसे में अपनी पसंदीदा जोड़ी ईशान और सावी को एक आखिरी बार अपनी टेलीविजन स्क्रीन पर देखने का यह मौका जानें न दें!
 
राजेश राम सिंह, पिया बाजपेयी, प्रदीप कुमार और शैखा परवीन द्वारा प्रोड्यूस 'गुम है किसी के प्यार में' में अब से 18 जून तक होने वाले ड्रामा को देखें। 'गुम है किसी के प्यार में' स्टारप्लस पर रात 8 बजे प्रसारित होता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख