एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मर्दानी 2’ में एक बार फिर सख्त और निडर एसपी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन फिल्म के कोटा की पृष्ठभूमि में बने होने के कारण इसका विरोध भी हो रहा है। वहीं, कुछ लोग इसे दिल्ली के निर्भया कांड पर आधारित बता रहे हैं। लेकिन अब खबर है कि ‘मर्दानी 2’ की कहानी यमुना एक्सप्रेस-वे पर महिलाओं के खिलाफ सिलसिलेवार तरीके से हुए अपराधों से प्रेरित है।
फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, “दो साल पहले यमुना एक्सप्रेस-वे पर चार महिलाओं के साथ हुए बलात्कार की वारदात ने पूरी देश को हिला दिया था। अपराधी इसके लिए किसी वाहन का इस्तेमाल करता था। ‘मर्दानी 2’ के ट्रेलर में विलेन भोली-भाली लड़कियों को पिक-अप करने के लिए कार का इस्तेमाल करता दिखाई देता है।”
इसके बारे में ‘मर्दानी 2’ के लेखक-निर्देशक गोपी पुत्रन कहते हैं, “‘मर्दानी 2’ जैसी फिल्मों के आइडिया असल जिंदगी से ही मिलते हैं। मेरी फिल्म देश भर में घटित हुई इस तरह की अनेक घटनाओं से प्रेरित है। ‘मर्दानी 2’ किशोरवय लड़कों के अपराधों पर केंद्रित है। यह तथ्य कि कम उम्र के लड़के इस तरह की हिंसा में लिप्त हैं, इन अपराधों को अधिक घातक और खतरनाक बना देता है, क्योंकि जब वे आपके और आपके परिवार के साथ चल रहे होते हैं, बात कर रहे होते हैं या बैठे होते हैं, तब आप उन्हें पहचान नहीं सकते।”
रानी मुखर्जी पिछली बार फिल्म ‘हिचकी’ में नजर आई थीं, जो देश-विदेश में काफी सक्सेसफुल रही थी। फिल्म ने लगभग 250 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। हाल ही में उन्हें इस फिल्म के लिए सबसे प्रभावशाली सिनेमा पर्सनैलिटी अवॉर्ड से नवाजा गया है।