शबाना ने कहा कौन धर्मेन्द्र को किस नहीं करना चाहेगा

मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (18:10 IST)
फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच यूं तो कई किसिंग सीन है, लेकिन एक सीन में धर्मेन्द्र और शबाना आजमी किस करते नजर आए हैं। 87 साल के धरम और 72 साल की शबाना के किसिंग सीन को लेकर काफी बातें हो रही हैं। कुछ लोगों को यह सीन पसंद नहीं आया तो कुछ को इसमें कोई बुराई नजर नहीं आई। 
 
धर्मेन्द्र का कहना है कि जब करण जौहर ने इस सीन के बारे में बताया तो वे चौंक गए। लेकिन स्क्रिप्ट के हिसाब से ये जरूरी था तो उन्होंने यह सीन किया। धर्मेन्द्र ने कहा कि शबाना और वे इस सीन को करते समय कम्फर्टेबल थे। 
 
दूसरी ओर शबाना आजमी ने इस किसिंग सीन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि इस सीन की इतनी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि कौन हैंडसम धर्मेन्द्र को किस नहीं करना चाहेगा। 
 
जब उनसे पूछा गया कि उनके पति जावेद अख्तर ने इस सीन पर क्या प्रतिक्रिया दी तो शबाना ने कहा उन्हें इस सीन में सब नॉर्मल नजर आया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी