13 अक्टोबर को होगी सुनवाई
आर्यन खान को जमानत दिलाने के लिए किंग खान इस समय भिड़े हुए हैं। शाहरुख ने कई कानूनी विशेषज्ञों से सलाह मांगी है। कई वकीलों से भी संपर्क में हैं। 13 अक्टोबर को इस मामले पर सुनवाई होगी। खबर है कि अगली जमानत याचिका वकील अमित देसाई ने की है। वे लगातार शाहरुख और गौरी के संपर्क में हैं।
गौरी ने नहीं मनाया बर्थडे
आर्यन की मां गौरी खान का 8 अक्टोबर को बर्थडे था और वे आर्यन के बिना कैसे जन्मदिन मना सकती थी। वे इस दिन बेहद उदास थीं और आर्यन को मिस कर रही थी।
टेक केयर किंग
गौरतलब है कि फिल्म इंडस्ट्री से राज बब्बर, सोनू सूद, फराह खान, पूजा भट्ट, सुनील शेट्टी जैसी कई सेलिब्रिटीज ने कहा है कि वे इन मुश्किल हालातों में शाहरुख खान के साथ खड़े हैं। दूसरी ओर शाहरुख के फैंस भी उनके समर्थन में 5 अक्टूबर को मुंबई स्थित उनके बंगले 'मन्नत' के बाहर जमा हुए थे और 'टेक केयर किंग' का मैसेज भी उन्होंने दिया।