जब हैरी मेट सेजल की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Webdunia
चार अगस्त को शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' प्रदर्शित हो रही है जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। अच्‍छी बात यह है कि फिल्म एडवांस बुकिंग बढ़िया है और इससे शाहरुख खान बेहद खुश हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि अच्‍छी एडवांस बुकिंग देख वे बेहद उत्साहित हैं और दर्शकों को धन्यवाद देते हैं। 


ALSO READ: जब हैरी मेट सेजल की कहानी

 
जिस तरह से एडवांस बुकिंग हुई है उसे देख लग रहा है कि किंग खान की यह फिल्म पहले दिन 20 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है। शाहरुख-अनुष्का की यह फिल्म ताजगी का अहसास करा रही है। साथ ही बहुत दिनों बाद शाहरुख खान रोमांटिक फिल्म कर रहे हैं। 

<

Thnk u to all of u booking your shows in advance for JHMS. I really hope u all enjoy this one…it is extremely encouraging to c this response

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 30 जुलाई 2017 >
गौरतलब है कि किंग खान की पिछली फिल्में दिलवाले, फैन और रईस बॉक्स ऑफिस पर ठीक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। इम्तियाज की पिछली कुछ फिल्में भी असफल रही हैं। इसलिए दोनों पर दबाव भी है। 
 
एडवांस बुकिंग देख फिल्म उद्योग मान रहा है कि 'जब हैरी मेट सेजल' बॉक्स ऑफिस पर अच्‍छी ओपनिंग करेगी और चार दिन लंबे वीकेंड पर 80 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर सकती है। यदि फिल्म दर्शकों को पसंद आती है तो फिल्म वीकडेज़ पर भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। 
 
शाहरुख खान की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग तो धुआंधार की, लेकिन वीकडेज़ में ये फिल्में धड़ाम हो गईं। 
अगला लेख