सबके सामने कैटरीना कैफ की जैकेट उतार दी शाहरुख खान ने

मौका था फिल्म ज़ीरो के ट्रेलर लांच का। लोग जमा हो चुके थे। शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा और निर्देशक आनंद एल राय सामने बैठ सवालों के जवाब दे रहे थे। 


 
अचानक शाहरुख खान उठे और कैटरीना के पास गए। कान में कुछ कहा और कैटरीना की जैकेट उतार दी। 


 
वापस आकर अपनी जगह पर बैठे और कहा कि खूबसूरती को ढंकना नहीं चाहिए। कैटरीना मुस्कुरा दीं। 


 
इसके बाद शाहरुख ने वो जैकेट पहन ली। कैटरीना ने उन्हें पलटने को कहा। जैकेट के पीछे लिखा था - द बेड गाय। शाहरुख को यह बात पता ही नहीं थी और वे मजे से फोटो खिंचवा रहे थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी