खबरों के अनुसार शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों आर्यन, सुहाना, अबराम को लेकर मई से पहले मन्नत छोड़कर बांद्रा में पाली हिल में किराए के घर में शिफ्ट होने वाले हैं। दरअसल, मन्नत में रेनोवेशन का काम चल रहा है। इस वजह से किंग खान कुछ समय किराए के घर में रहेंगे।
बताया जा रहा है कि शाहरुख खान ने कुछ समय पहले ही अपने घर को रेनोवेट करने की परमिशन मांगी थी। परमिशन मिलने के बाद जल्द ही मन्नत में तोड़फोड़ का काम शुरू होने वाला है। शाहरुख ने कुछ महीनों के लिए बांद्रा में ही जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा से पाली हिल में दो लग्जरी डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। मन्नत में जब तक काम चलेगा शाहरुख अपने परिवार के साथ यहीं रहेंगे।