ट्रेलर में शाहिद कपूर का किक्रेट के लिए प्यार और समर्पण सर्मपण नजर आ रही है। ट्रेलर में शाहिद कभी लवर बॉय तो कभी पिता तो कभी एक क्रिकेटर के रोल में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की प्रेम कहानी और इसमें आने वाले उतार- चढ़ाव की भी झलक देखने के मिल रही है।