बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे, तब से फैंस उनके अगले प्रॉजेक्ट की घोषणा के इंतजार में हैं। इस बीच कहा जा रहा है कि तमिल डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म में शाहरुख खान दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे।
इस फिल्म का नाम 'सनकी' रखा गया है। खबरों के अनुसार दीपिका पादुकोण की फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई है। यदि यह जोड़ी इस फिल्म में साथ आती है तो यह चौथा मौका होगा जब दोनों एक साथ काम करने जा रहे हैं।
दीपिका और शाहरुख की जोड़ी जब-जब पर्दे पर आई है तब तब इन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। यहां तक कि दीपिका ने तो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत भी शाहरुख खान के साथ ही सुपरहिट फिल्म 'ओम शांति ओम' से की है। इसके बाद यह फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में भी नजर आ चुकी है।
बताया जा रहा है कि मूल रूप से यह फिल्म हिन्दी और तमिल में बनाई जाएगी और बाकी प्रमुख भाषाओं में इसकी डबिंग करके रिलीज की जाएगी। फिल्म के साल 2021 की शुरुआत में फ्लोर पर आने की उम्मीद थी लेकिन कोविड-19 की स्थिति देखते हुए शेड्यूल तय किए जाएंगे।