बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख 4 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को लेकर किंग खान के फैंस में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है।
खबर आ रही है कि शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने 'पठान' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए पुरा थिएटर ही बुक करा लिया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर को सुबह 9 बजे के लिए बुक कर लिया है।
खास बात यह है कि इस थिएटर में कोई भी फिल्म हो, उसका पहला शो दोपहर 12 बजे ही शुरू होता है। लेकिन शाहरुख खान की फिल्म के लिए थिएटर ने अपनी पॉलिसी में यह बड़ा बदलाव किया है। गेटी थिएटर मुंबई का सबसे बड़ा और आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर माना जाता है।
खबरों के अनुसार जी7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर सिनेमा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई ने कहा, यह बात सच है। शाहरुख खान के फैंस ने पूरे थिएटर को बुक कर लिया है। फिल्म की पहली स्क्रीनिंग फैंस 12 बजे से पहले देखने वाले है।
बता दें कि फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। Edited By : Ankit Piplodiya