बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्मों के चलते तो चर्चा में बने ही रहते हैं लेकिन उनका एक एड यानि कि विमल पान मसाला भी खूब चर्चित है। अब अजय के साथ इस पान मसाला की एड में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है। शाहरुख भी इस बार अजय के साथ पान मसाला का एड करते नजर आए हैं।
अजय देवगन तो पान मसाला का एड करने के लिए जाने ही जाते हैं और ट्रोल भी खूब होते हैं। अब शाहरुख भी इस बार अजय के साथ पान मसाला का एड करते नजर आए हैं और खूब ट्रोल हो रहे हैं। यूजर लगातार ट्विटर पर शाहरुख खान और अजय देवगन को लेकर मजेदार मीम्स बनाकर मजाक उड़ा रहे हैं।
एक शख्स ने नाराजगी जताते हुए कहा, हम आप को मिस कर रहे थे और इस उम्मीद में थे कि आपको 2021 में स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा। आप विमल एड के साथ आए Lol. अब आपसे और कुछ डिमांड नहीं की जा सकती।
एक शख्स ने लिखा कि- जब इंडस्ट्री में कोई भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों को साथ ले आ पाने में विफल रहा तो विमला ने ये कमाल कर दिखाया।
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और शाहरुख खान दोनों ही फिल्मी दुनिया पर राज करते हैं। इन दोनों ही सितारों की भारी फैन फॉलोइंग हैं। बावजूद इसके ये दोनों सितारे एक साथ कभी भी ऑन स्क्रीन नहीं नजर आ सके। मगर अब ये कारनामा एक विज्ञापन कंपनी ने कर दिखाया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जहां एक तरफ शाहरुख खान पठान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी तरफ अजय देवगन भुज, मैदान, मेडे, थैंक यू जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।