आमिर खान फिलहाल अभी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में व्यस्त हैं। इसके पहले वे राकेश शर्मा की बायोपिक 'सैल्युट' में भी काम करने वाले थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म से अपने कदम बाहर खींच लिए हैं। इसके बाद अगले सुपरस्टार शाहरुख खान को इस फिल्म में लिया गया और फिल्ममेकर्स इससे खुश हैं कि उन्हें एक खान की जगह दूसरा खान स्टार मिल गया है। खबर है कि इसके लिए आमिर ने ही शाहरुख को फिल्म करने की सिफारिश की थी।