शाहरुख खान के साथ धमाका करने के लिए तैयार अभिषेक बच्चन, अपनी अगली फिल्म का किया ऐलान
सोमवार, 25 नवंबर 2019 (16:35 IST)
अभिषेक बच्चन काफी समय से किसी फिल्म का हिस्सा नहीं बने हैं। उनका नाम पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के साथ जोड़ा जा रहा था। अब अभिषेक की अगली फिल्म का ऐलान हो चुका है, जिसका नाम 'बॉब बिस्वास' है।
अभिषेक बच्चन ने शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिल्लीस एंटरटेनमेंट के साथ अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। ये फिल्म निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' का प्रीक्वल होगी। इसकी स्टोरी फिल्म 'कहानी' के विलेन और सीरियल किलर बॉब बिस्वास पर आधारित होगी।
अभिषेक बच्चन की ये फिल्म काफी खास होने वाली है जिसमें वो काफी शानदार किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के ऐलान के साथ ये भी खुलासा भी हो गया है कि फिल्म दिया अन्नपूर्णा घोष निर्देशित करेंगी।
शाहरुख खान और गौरी खान के अलावा इस फिल्म को सुजॉय घोष और गौरव वर्मा भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग साल 2020 यानि अगले साल शुरु होगी और उसी साल फिल्म रिलीज भी होगी।