शाहरुख खान की तरफ से एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। ये स्टेडियम 15 एकड़ में बनाया जाएगा और इसमें 10000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। शाहरुख खान ने कहा, लॉस एंजिल्स में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम बनाने की योजना हमारी टीम और एमएलसी को काफी उत्साहित करने वाली है।
उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित जगहों में से एक इस जगह पर स्टेडियम बनाए जाने से क्रिकेट के ट्रांसफॉर्मेशन में गहरा प्रभाव पड़ेगा। एमएलसी में हमारा निवेश अमेरिका में क्रिकेट के भविष्य को लेकर काफी रोमांचक होने वाला है।
केकेआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, एमएल क्रिकेट और कोलकाता नाइट राइडर्स ग्रुप ने यूएसए के ग्रेटर लॉस एंजेलिस मेट्रोपोलियन एरिया में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट ग्राउंड बनाने के लिए हाथ मिलाया है। वहीं, ट्वीट में डील से जुड़ी हुई डिटेल्स के लिए एक रिपोर्ट के लिए लिंक दिया है।