एक गैंग है जो बुजुर्गों की बेरहमी से हत्याएं कर रहा है। रॉड, हथौड़े और चाकू से बुजुर्गों की निर्मम हत्याएं करने वाले इस गैंग का नाम है कच्छा बनियान गैंग। वर्तिका उर्फ शेफाली फिर से क्राइम को लेकर परेशान दिख रही हैं. वहीं, इस बार शेफाली का डिपार्मटमेंट ही उन्हें कुछ आरोपों में फंसा रहा है.
अपराध को रोकने के लिए आगे बढ़ रही दिल्ली पुलिस की टीम जिन लोगों को गिरफ्तार करती है, वे दिल्ली की बस्तियों से आते हैं। ये बड़े-बड़े घरों में कुक, मेड और ड्राइवर जैसे काम करते हैं। शक की सुई इन बस्तियों पर घूम जाने से लोग इन्हें काम से निकालने लगते हैं।