'दिल्ली क्राइम' सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज, कच्छा बनियान गिरोह को पकड़ने निकलीं डीसीपी वर्तिका

सोमवार, 8 अगस्त 2022 (16:11 IST)
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' दर्शकों को खूब पसंद आई थी। ये एक क्राइम सीरीज है। इस सीरीज में शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका में हैं। इस सीरीज के पहले सीजन में निर्भया गैंग रेप से जुड़ी कहानी को दिखाया गया था। 

 
अब 'दिल्ली क्राइम' एक और नई कहानी के साथ लौट चुका है। 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस धमाकेदार ट्रेलर में डीसीपी वर्तिका कच्छा बनियान गिरोह को पकड़ती नजर आ रही हैं। 2 मिनट 14 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत सस्पेंस से होती है। 
 
एक गैंग है जो बुजुर्गों की बेरहमी से हत्याएं कर रहा है। रॉड, हथौड़े और चाकू से बुजुर्गों की निर्मम हत्याएं करने वाले इस गैंग का नाम है कच्छा बनियान गैंग। वर्तिका उर्फ शेफाली फिर से क्राइम को लेकर परेशान दिख रही हैं. वहीं, इस बार शेफाली का डिपार्मटमेंट ही उन्हें कुछ आरोपों में फंसा रहा है.
 
अपराध को रोकने के लिए आगे बढ़ रही दिल्ली पुलिस की टीम जिन लोगों को गिरफ्तार करती है, वे दिल्ली की बस्तियों से आते हैं। ये बड़े-बड़े घरों में कुक, मेड और ड्राइवर जैसे काम करते हैं। शक की सुई इन बस्तियों पर घूम जाने से लोग इन्हें काम से निकालने लगते हैं। 
 
'दिल्ली क्राइम' का यह सीजन भी काफी सस्पेंस से भरा हुआ नजर आ रहा है। इस सीरीज में शेफाली शाह के साथ रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग भी अहम किरदार में हैं। 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' को इसी साल 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी