सिद्धार्थ शुक्ला के गम में शहनाज़ बदहवास, बार-बार ले रही हैं सिड का नाम (वायरल वीडियो)
शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (12:06 IST)
सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक दुनिया को अलविदा कहने से शहनाज़ गिल के ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभी तक उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि अब सिद्धार्थ इस दुनिया में नहीं रहे हैं। वे लगातार रो रही हैं। बदहवास हो रही हैं।
हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जो शहनाज़ के फैन क्लब ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इसमें शहनाज़ एम्बुलेंस की ओर सिद्धार्थ का नाम लेकर भागती दिखाई दे रही हैं। शहनाज के पीछे उनके भाई शहबाज़ हैं।
2 सितम्बर को सिद्धार्थ शुक्ला का मुंबई में निधन हो गया था। अंतिम समय शहनाज़, सिद्धार्थ के पास उनके घर में ही थी। जब रात में सिद्धार्थ पानी पीने के लिए उठे तब उन्होंने अपनी मां और शहनाज़ को कहा था कि सीने में दर्द हो रहा है।
पानी पीने के बाद शहनाज़ की गोद में ही सिद्धार्थ सो गए। शहनाज़ भी सो गईं। जब सुबह सिद्धार्थ को जगाया गया तो वे जाने ही नहीं। इस पर डॉक्टर को बुलाया जिसने बताया कि सिद्धार्थ नहीं रहे। इसके बाद कूपर अस्पताल उनको ले जाया गया जहां डॉक्टर ने सिद्धार्थ को मृत घोषित किया।