शेखर कपूर निसंदेह बेहतरीन फिल्म निर्देशक हैं, लेकिन वे बेहद धीमी गति से काम करते हैं। उनके द्वारा बनाई गई फिल्मों से ज्यादा संख्या उनके द्वारा निरस्त की गई फिल्मों की है। 'पानी' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। 12 वर्ष पहले उन्होंने 'पानी' फिल्म बनाने की बात की थी, लेकिन यह फिल्म अब तक नहीं बन पाई है। पहले शेखर इसे पश्चिम के कलाकारों के साथ बनाना चाहते थे, लेकिन यह फिल्म नहीं बन पाई।
कुछ वर्ष पहले आदित्य चोपड़ा ने इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी ली। शेखर की इस महत्वाकांक्षी फिल्म में वे पैसा लगाने के लिए तैयार हो गए। सुशांत सिंह राजपूत को लीड रोल निभाने के लिए चुन लिया गया। 'पानी' के लिए सुशांत ने कई फिल्में ठुकरा दीं। दो वर्ष बाद फिल्म के बजट को लेकर आदित्य और शेखर में सहमति नहीं बन पाई और दोनों अलग हो गए। खामियाजा सुशांत को भुगतना पड़ा। उनके दो वर्ष बेकार हो गए।