शिल्पा शेट्टी का 'सुपर डांसर चैप्टर 2' में बैली डांस

Webdunia
शिल्पा शेट्टी कितनी माहिर डांसर हैं ये सभी को पता है। फिल्मों में उन पर फिल्माए गीत चार्टबस्टर साबित हुए हैं। किड्स रियलिटी डांस शो 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के ग्रैंड फिनाले में शिल्पा एक खास परफॉर्मेंस करने जा रही हैं। 
 
'स्वैग से करेंगे सबका स्वागत' (टाइगर जिंदा है) और 'लैला मैं लैला' (रईस) जैसे हिट गानों पर शिल्पा का डांस तो देखने को मिलेगा ही, साथ में वे बैली डांसिंग में भी अपना कौशल दिखाएंगी। 


 
शिल्पा ने एक प्रशिक्षक के साथ रोजाना दो घंटे तक इसका अभ्यास किया है। वे कहती हैं 'मैंने हमेशा से ही नए डांस फॉर्म्स सीखना और उन्हें परफॉर्म करने का आनंद लिया है। सुपर डांसर चैप्टर 2 के इस सीज़न में कुछ श्रेष्ठ प्रतिभाएं देखी गई हैं और इस शो का हिस्सा बनने का अनुभव भी बेहतरीन रहा है। मैं आशा करती हूं कि यह परफॉर्मेंस उनके स्तर से मेल खाएगी और इस सीजन में हमने जितनी भी बेहतरीन परफॉर्मेंस देखी हैं उनके साथ न्याय करेगी।' 
 
यह शो प्रत्येक शनिवार और रविवार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर रात 8 बजे से देखा जा सकता है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख