शिल्पा शेट्टी की नौकरानी ने राज कुंद्रा पर लगाया किस करने का आरोप, एक्ट्रेस ने जमकर की पति की पिटाई, देखिए मजेदार वीडियो
वीडियो में शिल्पा अपने पति को कहते नज आ रही हैं कि काम करते समय उन्हें KISS ना किया करें। इतना सुनते ही साफ-सफाई करने वाली नौकरानी कहती हैं कि मैडम अच्छी तरह से समझा लो मैं तो बोल-बोल के थक गई। बस फिर क्या था इतना सुनते ही शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा की धुलाई करने लग जाती हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कैप्शन में लिखा, 'नजर हटी, दुर्घटना घटी, सच्चाई पता चलने पर पिट गए हमारे पति। राज कुंद्रा, अपने आप को एंटरटेन करने के लिए ये सब करते थे। मिड-वीक में कुछ राहत।'