लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार करते-करते बूढ़े हो गए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी, मजेदार तस्वीर वायरल

रविवार, 5 जुलाई 2020 (19:19 IST)
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में भले ही सरकार ने कुछ हद तक छूट दे दी हो, लेकिन लोग और बॉलीवुड स्टार्स अभी भी सावधानी बरत रहे हैं और बाहर निकलने से बच रहे हैं। इसी बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों बूढ़े नजर आ रहे हैं।

 
ये तस्वीर राज कुंद्रा ने अपने ट्विटर पर शेयर की है। राज कुंद्रा ने तस्वीर शेयर कर दिखाया है कि लॉकडाउन में रहते हुए उनका और शिल्पा शेट्टी का क्या हाल हो गया है। फोटो में राज और शिल्पा बैठे हुए हैं और बहुत बूढ़े नजर आ रहे हैं। दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है। 
 
राज, शिल्पा से पूछ रहे हैं कि बेबी लॉकडाउन कब खत्म होगा? इस तस्वीर के कैप्शन में राज ने लिखा, 'शिल्पा शेट्टी के साथ लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार करते हुए।' 
 
शिल्पा और राज सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं। इसमें दोनों की मस्ती देखने को मिलती है। शिल्पा और राज इंडस्ट्री के सबसे मस्तीखोर कपल्स में से एक हैं और फैन्स को इनका अंदाज काफी पसंद भी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी