सोनाली बेन्द्रे इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, यह केवल थ्रोबैक तस्वीर नहीं है। सूरज, समुद्र, रेत को याद करते हुए और निश्चित रूप से उन एब्स को और लहराते बालों को भी।'
s
बता दें कि साल 2018 के जुलाई में पता चला था कि सोनाली बेन्द्रे को मेटास्टैटिक कैंसर है, जिसके बाद वह अपने इलाज के लिए न्यूयॉर्क चली गई थीं। ट्रीटमेंट के दौरान सोनाली के कई कीमोथेरेपी सेशन्स किए गए और इस वजह से उन्हें अपने बाल काटने पड़े। वह पिछले साल दिसंबर में भारत वापस लौटी थीं।