जब शिल्पा शेट्टी से पूछा गया कि उन्हें क्या लगता है कि किसी भाषा को सीखने के लिए जबरदस्ती की जानी चाहिए? इस पर पहले तो शिल्पा ने टाल दिया और फिर बोलीं इसका जवाब संजू बाबा देंगे। वहीं संजय दत्त ने कहा, 'पहले तो मैं समझा नहीं कि आप क्या बोलना चाह रहे हो। जरा स्पष्ट बातों में बता सकें कि आप क्या चाहते हैं?'
इसके बाद शिल्पा ने कहा, 'मी महाराष्ट्रा ची मुल्गी आहे। आज हमलोग बात कर रहे हैं केडीके बारे। तो केडी से हटके अभी आप किसी विवाद में जाना चाहते हैं तो हम उसकों बढ़ावा नहीं देंगे। यह फिल्म पहले से ही एक मल्टी-लिंगुअल है, इसको हम मराठी में भी डब कर सकते हैं।