'पुष्पा : द रूल' के टीजर की डबिंग में श्रेयस तलपड़े को आई थी यह मुश्किलें, शेयर किया किस्सा

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (14:17 IST)
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा : द रूल' का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इस फिल्म के टीजर में फैंस को एकबार फिर पुष्पा का फायर अंदाज देखने को मिल रहा है। 'पुष्पा 1' के जरिए अल्लू अर्जुन ने दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट साबित हुआ है, वहीं अब फैंस को पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार है। 

 
वहीं 'पुष्पा द राइज' की तरह ही 'पुष्पा 2' में  भी श्रेयस तलपड़े अल्लू अर्जुन की आवाज को हिंदी में डब करेंगे। श्रेयस तलपड़े का पेशेवर मोर्चा बहुत सारी परियोजनाओं से गुलजार है, तब केवल उन्हें अधिक ऊंचाइयों पर देखकर खुश होते हैं। और इस समय ऐसा लग रहा है, श्रेयस अपने डबिंग उपक्रमों में से एक की महिमा का आनंद ले रहे हैं। 
 
हाल ही में रिलीज हुए 'पुष्पा 2' के टीजर के साथ, हर कोई केवल इस बात से गदगद हो गया है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म कैसे बड़ी हो गई है। खैर, इन तमाम तारीफों के बीच जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह फिल्म की डबिंग से श्रेयस ने याद किया हुआ एक मजेदार किस्सा है।
 
हाल ही में अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर, श्रेयस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और एक हार्दिक शुभकामना पोस्ट की। वहां उन्होंने यह भी साझा किया कि उन्हे कैसा महसूस हुआ जब उन्होंने दूसरे भाग के टीज़र के लिए डब किया, खासकर के इस संवाद के लिए, 'अब रूल पुष्पा का' ने उन्हें बहुत प्रभावित किया और उन्हें एहसास कराया कि यह फिल्म कितनी बड़ी हो गई है।
 
श्रेयस कहते हैं, जब मैंने पहले भाग के लिए डब किया था, तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्म इतनी बड़ी हो जाएगी, और इस बार जब मैं डब करने के लिए लौटा, तो मुझे पता था कि यह कितना बड़ा प्रोजेक्ट था। लेकिन अंत में, उस विशेष संवाद ने मुझे बहुत प्रभावित किया, इसने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए, और पुष्पा के साथ मेरी यात्रा की वह पुरानी यादें फिर से देखना अद्भुत था। मुझे इस फिल्म से जुड़कर बहुत गर्व और खुशी हो रही है और मुझे यकीन है कि लोग इस की सीक्वल को भी पसंद करेंगे।
 
श्रेयस का वर्कफ्रंट अभी काफी व्यस्त है, उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आ रही है। इस फिल्म में वह अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे। इसके अलावा वह मराठी सिनेमा और टेलीविजन में भी बहुत कुछ कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि श्रेयस के लिए आसमान ही सीमा है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख