सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का गाना 'भुला दूंगा' हुआ रिलीज

Webdunia
मंगलवार, 24 मार्च 2020 (17:44 IST)
बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। फैंस को यह जोड़ी बहुत पसंद थी, इसलिए सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को उन्होंने सिडनाज नाम भी दिया था। अब इन दिनों का पहला गाना 'भुला दूंगा' रिलीज़ हो गया है।

इस गाने में दोनों के बीच वैसे ही केमिस्ट्री देखने को मिली जैसे बिग बॉस में दिखती थी। गानें को दर्शन रावल ने गाया है। इस गाने में हार्टब्रेक और प्यार की कहानी को बड़ी ही खूबसूरती से दिखाया गया है।

फैंस इस गाने के अनाउंसमेंट के वक्त से ही इसे ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे थे और बेसब्री से इंतजार में थे। रिलीज के कुछ ही वक्त बाद ही 'भुला दूंगा' गाना यूट्यूब पर छा गया है।
 
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ को लेकर कहा था, 'मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं और उनके साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती हूं, लेकिन ये सब उन पर निर्भर करता है।' 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख