फिर लौटने वाला है सिमी ग्रेवाल का चैट शो, रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण होंगे पहले गेस्ट

Webdunia
एक्टर से होस्ट बनीं सिमी ग्रेवाल अपने ऑइकॉनिक चैट शो से वापसी को तैयार हैं। इस शो के लौटने से फैंस एक्साइटेड हैं। सिमी के शो में पहले गेस्ट बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह होंगे।


हाल ही में सिमी ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने कभी गेस्ट के नाम का खुलासा नहीं किया, जब तक कि शो ऑनएयर नहीं हुआ लेकिन मैं ये रिवील करना चाहती हूं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मेरे शो के लिए अपना पहला इंटरव्यू साथ में देने का वादा किया था।
 
Photo : Instagram
बताया जा रहा है कि सिमी ग्रेवाल के शो के फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह चैट शो सिमी ग्रेवाल के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जा सकता है।

चैट शो के फॉर्मेट के बारे में सिमी ने कहा, क्यों मैं शो का फॉर्मेट चेंज करूं और ज्यादा गॉसिप और गेम्स को इंट्रोड्यूस करूं? लोग गेम्स का रुख तब करते हैं जब वे बातचीत नहीं कर पाते। ये आसान तरीका है, किसी रिसर्च की जरूरत नहीं है। मेरा शो किसी शख्स को जानने से जुड़ा है।
 
गौतरलब है कि 'रांदेवू विद सिमी ग्रेवाल' लोकप्रिय चैट शो रहा है। सिमी के इस शो में बड़े बड़े सेलेब्स गेस्ट बनकर पहुंचे थे। इनमें खेल, राजनीति, स्पोर्ट्स के दिग्गज शामिल रहे। अमिताभ बच्चन, जयललिता, रितिक रोशन, करीना कपूर, सैफ अली खान, शाहरुख खान, रेखा जैसे स्टार्स ने सिमी के शो में शिरकत की है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख